दोस्तों। आज हम इस पोस्ट के माध्यम से यह जानेंगे की बिजली की कुर्सी अर्थात Electric Chair क्या है (What is Electric Chair) और 'बिजली की कुर्सी का आविष्कार किसने किया था (Who invented electric chair)। आगे इस पोस्ट में हम बिजली की कुर्सी(Electric Chair) का इतिहास(History of Electric Chair) इत्यादि बातों पर जानकारी प्राप्त करेंगे। तो आईये बिजली की कुर्सी(Electric Chair) के बारे में बातचीत शुरू करते हैं।
बिजली की कुर्सी क्या है (What is Electric Chair) ?बिजली की कुर्सी in english
बिजली की कुर्सी(Electric Chair) एक प्रकार की कुर्सी ही है जिसका उपयोग कुछ देशों में दोषियों को मृत्युदंड की सजा देने के लिए किया जाता था। बिजली की कुर्सी(Electric Chair) मजबूत लकड़ी की बनी होती है जिसमे धातु के इलेक्ट्रोड होते हैं जिसके माध्यम से दोषी के शरीर में हाई वोल्टेज(High Voltage) विद्युत धारा (Electric current) को प्रवाहित किया जाता है, जिससे कि अपराधी की मृत्यु हो जाती है, और इस प्रकार बिजली की कुर्सी(Electric Chair) द्वारा अपराधी को मृत्युदंड देने की सजा(Electric Chair Punishment) पूरी की जाती है।
बिजली की कुर्सी का आविष्कार कैसे हुआ(How Electric chair was invented) ?
सन 1870 और 1880 के दौरान अमेरिका घरों के बाहर रात में प्रकाश के लिए Arc lights का उपयोग होता था जिसमे काफी हाई वोल्टेज(High Voltage) इलेक्ट्रिक करंट (लगभग 3000 से 6000 volts) का इस्तेमॉल होता था जिसके कारण कई बार दुर्घटनावश कुछ आवारा कुत्ते और कुछ शराबी व्यक्ति इसकी चपेट में आकार तुरंत ही मृत्यु को प्राप्त हो गए। इन घटनाओं के जाँचकरता अधिकारियों के अनुसार ये सारे लोग कुछ Seconds में ही अपना दम तोड़ चुके थे। उन दिनों अमेरिका में किसी अपराधी को मृत्युदंड देने की लिये फांसी का उपयोग होता था पर कई बार मृत्युदंड की यह प्रक्रिया असफल हो जाती थी। कुछ समय बाद एक दन्त चिक्तिसक (Dentist) Alfred P. Southwick ने इन सारी घटनाओं का अध्यन करते हुए यह सुझाव दिया कि अगर हम हाई वोल्टेज(High Voltage) इलेक्ट्रिक करंट की माध्यम से किसी अपराधी को मृत्युदंड देने के लिए उपयोग करेंगे तो इससे उन्हें कम दर्द होगा और मृत्युदंड की प्रक्रिया भी जल्दी और सफलतापूर्वक समाप्त हो जाएगी।
इसके बाद Alfred P. Southwick ने एक दूसरे चिकित्सक George E. Fell और बफैलो शहर ASPCA (American Society for the Prevention of Cruelty to Animals) के Head of Department के साथ मिलकर कुछ आवारा कुत्तों पर कई सारे प्रयोग किये। Alfred P. Southwick ने 1880 के शुरू में Electrocution method को फांसी से बेहतर बताया और यह National News तब बनी जब Alfred P. Southwick ने इसे 1882 -1883 के एक Scientific Journals में इसे प्रकाशित किया। इसका शुरुआती डिज़ाइन एक Dental Chair से प्रेरित था और बाद में इसे बिजली की कुर्सी या Electric Chair कहा गया। electric chair meaning
बिजली की कुर्सी का आविष्कार किसने किया (Who invented electric chair) ?
Electric Chair आविष्कार का श्रेय Alfred P. Southwick को जाता है, हालाँकि इस तकनीक में सुधार के लिए नव निर्वाचित New York State गवर्नर David B. Hill ने Gerry कमेटी(The Gerry Commission) का गठन किया, इसमें मानवाधिकार अधिवक्ता और सुधारक Elbridge Thomas Gerry, New York के वकील और राजनीतिज्ञ Matthew Hale और Alfred P. Southwick शामिल थे। electric chair was invented by
The Gerry Commission ने अपनी रिसर्च को कुछ विद्युत विशेषज्ञों को अपनी राय देने के लिए उनके साथ साझा किया इसमें The great inventor Thomas Edison की कंपनी भी शामिल थी। Thomas Edison company ने अपनी जवाब में The Gerry Commission को लिखा कि AC करंट ज्यादा घातक और जानलेवा है, यह भी कहते हैं कि इस बात को साबित करने के लिए Thomas Edison Company New York कि जेलों में गुप्त रूप से Funding भी करते थे।
1888 में The Gerry Commission ने यह निष्कर्ष निकला कि Alfred P. Southwick का electrocution का सुझाव एक बेहतर विकल्प है और इसे आगे पास होने के लिए भेज दिया गया। इसके बिल पर Governor Hill ने June 4, 1888 को हस्ताक्षर किया और 1 जनवरी 1889 को इसे सफलतापूर्वक मृत्युदंड कि सजा देने के प्रभाव में लाया गया। New York State Authority के द्वारा यह विद्युत कुर्सियां (Electric Chairs) तीन अलग अलग जेलों Auburn, Clinton, और Sing Sing में रखी गयीं थीं।
विद्युत कुर्सी का सर्वप्रथम उपयोग (When was electric chair first used) ?
विद्युत कुर्सी(Electric Chair) का सर्वप्रथम उपयोग (First execution of Electric Chair) 6 Aug 1990 me Auburn जेल New York में William Kemmler नामक एक अपराधी को सजा देने के लिए किया गया जो कि अपनी पत्नी कि हत्या का दोषी करार दिया गया था।
एक रिपोर्ट के अनुसार, पहले William Kemmler को 1000 volts का Electric shock दिया गया जिससे कि 17 सेकंड बाद अपराधी शांत हो गया पर जब वहां पर मौजूद डाक्टर ने इसे चेक किया तो इसे जिन्दा पाया। बाद में इस अपराधी पर 2000 वोल्टस का Electric shock दिया गया और यह सफल रहा।
विद्युत कुर्सी का उपयोग दूसरी जेलों में (Electric Chair Adoption in other states)
विद्युत कुर्सी(Electric Chair) धीरे-धीरे अमेरिका के दूसरे States की जेलों में भी उपयोग में लाया जाने लगा जैसे की Ohio(1897), Massachusetts (1900) और Virginia (1908)। इसके बाद बहोत ही जल्द इसे पुरे अमेरिका में अपना लिया गया। विद्युत कुर्सी(Electric Chair) 1980 तक अमेरिका में मृत्युदंड का सबसे अच्छा तरीका माना जाता था पर बाद में कुछ शिकायतें भी सामने आयी और फिर आयोग ने Lethal Injection के उपयोग को ज्यादा सही बताया।।
विद्युत कुर्सी(Electric Chair) को फांसी से एक बेहतर विकल्प के रूप में चुना गया था परन्तु इसका जब लगातार उपयोग हुआ तो इसमें कुछ कमियां भी सामने आयीं जैसे कि कई बार अपराधी को मृत्यु तक पहुँचने में काफी समय लगता था और इस कारन उसे काफी कष्ट उठाना पड़ता था, इतना ही नहीं कई बार यह असफल होता था और अपराधी को बार बार Electric Shock देने पड़ते थे।
क्या विद्युत कुर्सी क़े उपयोग से अपराधी को दर्द होता है (Does Electric Chair Hurts) ?
यह काफी महत्त्वपूर्ण प्रश्न है क्यों कि अपराधी के शरीर में प्रवाहित की गयी High Voltage विद्युत धारा (Electric Current) इतना तेज होता था की बस कुछ ही पलों में अपराधी अपना दम तोड़ देता था, परन्तु यह अनुमान भी हो सकता था,क्योंकि वास्तव में इससे कितना दर्द होता है यह तो सिर्फ वह अपराधी ही बता सकता है जिस पर इसका इस्तेमाल हुआ है, पर वास्तव में यह संभव नहीं है क्यों कि मरने कि बाद कोई अपनी कहानी नहीं सुना सकता।
विद्युत कुर्सी (Electric Chair) कैसे काम करती है (How Electric Chair works) ?
विद्युत कुर्सी के कार्य करने कि लिए (Electric Chair Function) निम्न प्रक्रिया है।
- नाई के तेज धार Blade से मुजरिम के सर और पिंडलियों की मांशपेशियों के बालों के साफ़ किया जाता है।
- अपराधी को एक सोखने वाला कपडा या डायपर पहनाया जाता है ताकि विद्युत झटको से कण्ट्रोल खोने के कारण मोशन की गंदगी न फैले।
- अपराधी के कलाई, कमर और एड़ियों के मजबूत बेल्ट की मदद से कुर्सी के साथ बांध दिया जाता है।
- अपराधी के आँखों और चेहरे पर पट्टी बांध कर अँधा कर दिया जाता है।
- अपराधी के पैर के पंजो के नीचे एक गीला सोखने वाला कपडा या स्पंज लगाया जाता है ताकि विद्युत इलेक्ट्रोड (Electric Electrode) आसानी से विद्युत धारा का प्रवाह कर सकें।
- सबसे अंत में वहां मौजूद गॉर्ड एक स्टार्टर की मदद से विद्युत कुर्सी(Electric Chair) में 1000 वाल्ट का विद्युत प्रवाह(Electric Supply) करता है, जिससे अपराधी की मृत्यु हो जाती है। अगर अपराधी इसे सहन कर लेता है तो अगली बार विद्युत प्रवाह(Electric Supply) को1000 वोल्ट से बढ़ा कर 2000 वोल्ट कर दिया जाता है।
- हाई वोल्टेज विद्युत प्रवाह से (Electrocution) अपराधी का दिमाग काम करना बंद कर देता हाई और उसकी स्वशन प्रणाली रुक जाती हाई जिससे कि कुछ ही सेकण्ड्स में उसका ह्रदय रक्त पंप करना बंद करता है और स्वतः ही अपराधी का शरीर शुन्य अथवा मृत हो जाता है।
- इसके बाद अपराधी को कई अन्य बिजली कि झटके दिए जाते हैं जिससे कि उसके बाकि ऑर्गन भी नष्ट हो जाते हैं और काम करना बंद कर देते हैं।
- इस क्रम को कई बार दोहराते हैं जब तक की वहां मौजूद डॉक्टर अपराधी के मृत्यु की पुष्टि न कर दें।
- सबसे अंत में Execution कमरे में एक अनाउंसमेंट (Announcement) होती है कि "देवियों और सज्जनो डेरिल हॉल्टों(example) के मृत्युदंड प्रक्रिया पूरी हुई, मृत्यु का समय 1.25 है, अब आप जा सकते हैं(Then you might hear an announcement that ladies and gentle man this concludes the legal execution of Daryl Holton, Time of death is 1.25, Please exit!!) ।
- जुर्म के शिकार के रिश्तेदार व करीबी (Relatives of the victim(s))
- अपराधी के रिश्तेदार व करीबी (Relatives of the prisoner)
- जेल अधिकारी(Prison warden)
- डॉक्टर्स (Medical personnel)
- आध्यात्मिक सलाहकार(Spiritual advisor(s))
- कुछ चुनिंदा जेल प्रहरी(Only Selected Prison guards)
- स्टेट व देश के "सम्मानित नागरिकों" का आधिकारिक समूह(Official group of "reputable citizens")
- राज्य-चयनित गवाहों का आधिकारिक समूह(Official group of state-selected witnesses)
- मीडिया के प्रतिनिधि(Media representatives)
सन 2015 तक की जानकारी के अनुसार दुनिया में कुछ जगह पर अभी भी विद्युत कुर्सी का उपयोग होता है और वह स्थान हैं अमेरिका के अलबामा राज्य(U.S. states of Alabama), फ्लोरिडा(Florida), दक्षिण कैरोलिना(South Carolina), केंटकी(Kentucky), टेनेसी(Tennessee) और वर्जीनिया(Virginia)। केंटकी(Kentucky) में यह पूर्ण सवैंधानिक है और वहां की अदालत ने जानलेवा इंजेक्शन(Lethal injection) को असवैंधानिक करार दिया है।


0 टिप्पणियाँ